
उत्तराखंड में न सिर्फ कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का ग्राफ बढ़ रहा है, बल्कि उसकी चपेट में आए हुए मरीजों की मौत की संख्या में भी लगातार इज़ाफा हो रहा है। बीते गुरूवार को 15 और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत की खबर समाने आई है। इनमें 8 मारीजों की मौत एम्स ऋषिकेश, 4 दून मेडिकल कॉलेज, दो डॉ. सुशीला तिवारी राजकीए चिकित्सालय व एक मरीज की मौत श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में हुई है।
वहीं, एम्स ऋषिकेश में भर्ती सचिवालय के अनु.सचिव हरि सिंह की मौत इलाज के दौरान ही हो गई … अनु सचिव कोरोना वायरस की गिरफ्त में थे और बीते 9 सितंबर को अस्पताल में भर्ती हुए थे। इसके साथ ही एम्स में 7 और भी संक्रमित मरीजों की मौत का मामला सामने आया.
दून मेडिकल कॉलेज में भी 4 संक्रमित मरीजों ने अपनी जिंदगी गांवा दी। इसके अलावा श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में भी मरीजों ने दम तोड़ा।
More Stories
सावधान ! सरोवर नगरी की हवा में घुल रहा है ज़हर !
उत्तराखंड का सबसे प्रदूषित हिल सिटी है ये ! बिगड़ी आवोहवा !
पहाड़ में पैर पसार रही आप, भाजपा से होगा सीधा मुकावला !