#HaldwaniLive #BolHaldwaniBol उत्तराखंड देश में प्रतिभा संपन्न एक ऐसा राज्य है, जहां खेल-खिलाड़ी-संस्कृति की अनमोल विरासत मौजूद है। खेल खिलाड़ियों को राज्य बनने के बाद वो गति नहीं मिल सकी जो उन्हें मिलनी चाहिए थी। लेकिन जैसे जैसे वक्त बदला राज्य में बदलाव होना शुरू हो गया। अब खेल और खिलाड़ियों के बारे में भी सरकार अपना रुझान दिखा रही है। इसी के चलते खासतौर पर उत्तराखंड क्रिकेट को मान्यता दिलाने की कोशिश तेज़ हो चली हैं। ख़बरों के मुताबिक बीसीसीआई ( भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ) इस मामले पर गंभीरता से विचार कर रही है और जल्द ही राज्य का दौरा भी कर सकती है।
दरअसल उत्तराखंड क्रिकेट एशोसिएशन ने सुप्रीम कोर्ट में इस संबध में एक याचिका दायर की थी…जजिस पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने #BCCI कमेटी को निर्देश जारी किये थे, कि उत्तराखंड क्रिकेट मान्यता मामले को जनवरी 2018 तक निवटाया जाये। क्योंकि 12 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में BCCI को उत्तराखंड क्रिकेट मान्यता के फैसले पर अपना जबाव दाखिल करना है। जो उत्तराखंड क्रिकेट को नई पहचान दे सकती है।
उत्तराखंड में क्रिकेट की कई एशोसिएशन हैं….जिनमें आपसी खींचतान के मामले सामने आते रहे हैं। जजिसका ख़ामियाज़ा सिर्फ और सिर्फ ख़िलाड़ियों को ही उठाना पड़ा। और राज्य से प्रतिभावान खिलाड़ियों को दूसरे राज्यों से क्रिकेट खेलने के लिए विवश होना पड़ा। क्रिकेट एशोसिएशनों की आपसी कलह के चलते ही, राज्य बनने से लेकर अब बीसीसीआई ने उत्तराखंड क्रिकेट को वो अहमियत नहीं दी जो उसे बहुत पहले मिल जानी चाहिए थी।
जानकारी के मुताबित उत्तराखंड राज्य ने बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले क्रिकेटर दिये हैं। जिनमें प्रमुख हैं
- प्रियांशु खंडूड़ी – हिमाचल प्रदेश
- अभिमन्यु ईश्वरन – बंगाल
- कुणाल चंदेला – दिल्ली से रणजी मैच खेल रहे हैं। तो वहीं अंडर-19 में आर्यन जुयाल और आर्यन शर्मा यूपी से खेलकर पना नाम रौशन कर रहे हैं। सबसे हैरानी की बात तो ये है, कि आर्यन जुयाल अपने खेल के दम पर न्यूजीलैंड में होने वाले अंडर-19 क्रिकेट वर्लड कप में भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से उत्तर-प्रदेश का नाम रौशन करेंगे…जबकि वो रहने वाले हैं उत्तराखंड के…है न ताज्जुब की बात…बहरहाल #HaldwaniLive के पास ख़बर पुख्ता है, कि नये साल -2018 में #UttarakhandCricket को देश में नई पहचान मिलने वाली है।
More Stories
दबंगों की गुंडागर्दी, टोल मांगने पर चढ़ा दी गाड़ी !
नैनीताल के युवाओं के टूट रहे हैं “स्वरोजगार” के सपने !
लिंक पर एक क्लिक, और लाखों का चूना !