उत्तराखंड-ऊधमसिंहनगर- ऊधमसिंह के किच्छा में टोल प्लाजा पर टोल न देने पर जब सुपरवाइजर ने रोका, तो दबंगों ने उस पर गाड़ी ही चढ़ा दी. बोनट पर सुपरवाइजर कुछ दूर तक घसिटता चला गया. जिसके बाद दूसरा साथी पिस्टल निकाल कर हवा में लहराने लगा.
माटखेड़ा बिलासपुर निवासी अर्जुन सिंह अपने साथियों के साथ टोल पर पहुंचा. जहां उसने अपने आप को किसान आंदोलनकारी बताते हुए टोल देने से मना कर दिया. जिसको लेकर टोल कर्मियों और शख्स के बीच काफी कहासुनी हुई. टोल कर्मियों ने ट्रेफिक के चलते चालक को लेन से अलग करने की कोशिश की तो उसने आगे खड़े सुपरवाइजर पर गाड़ी चढ़ा दी.

अपराधियों ने जब भागने की कोशिश की, तो दूसरे टोल कर्मियों ने गाड़ी रोक ली. जिसके बाद टोल कर्मियों और अपराधियों के बीच हाथापाई शुरु हो गई. हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, और एक आरोपी को दबोच लिया. हंगामें को देखते हुए घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. इसी दौरान पूरे घटनाक्रम की सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो गई.
More Stories
सावधान ! सरोवर नगरी की हवा में घुल रहा है ज़हर !
उत्तराखंड का सबसे प्रदूषित हिल सिटी है ये ! बिगड़ी आवोहवा !
पहाड़ में पैर पसार रही आप, भाजपा से होगा सीधा मुकावला !